CAA Protest: उपराज्यपाल से मिलने पहुंचीं शाहीन बाग की तीन 'दबंग' दादियां

शाहीन बाग नई दिल्ली का वो इलाक़ा जो अब पूरी दुनिया में CAA, NRC के विरोध में चल रहे महिलाओं के शांतिपूर्वक प्रदर्शन के लिए देश भर में चर्चा में है. हालांकि इस प्रदर्शन के चलते दिल्ली की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. बता दें, नागरिकता संशोधन कानून और NRC के खिलाफ शाहीन बाग में 36 दिनों से धरना चल रहा है. इस वजह से सरिता विहार और कालिंदी कुंज का रास्ता बंद है. इसके चलते नोएडा से फरीदाबाद और फरीदाबाद से नोएडा जाने वाले सैकड़ों लोग परेशान है. उन्हें 20 से 25 किमी का चक्कर काटना पड़ रहा है. इस मार्ग पर यातायात को बहाल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने 14 जनवरी को इस मार्ग पर हो रही यातायात संबंधी बाधाओं को लेकर तत्काल फैसला सुनाने से इनकार कर दिया था.