मालेगांव के पास रोडवेज बस कुएं में गिरी; 21 यात्रियों की मौत, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा

महाराष्ट्र में मालेगांव के पास मंगलवार शाम को महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) की एक बस और ऑटो रिक्शा कुएं में गिर गए। हादसे में 21 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 30 को बचा लिया गया। नासिक ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया- हादसे के बाद 15 शव निकाले गए थे। बाकी घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। बस नासिक से धुले जा रही थी।


बुधवार सुबह मृतकों के परिजनों को राहत देते हुए सरकार की और से परिवहन मंत्री अनिल परब ने 10-10 लाख का मुआवजे का ऐलान किया है।


यात्रियों ने बताया कि बस के सामने अचानक एक ऑटो रिक्शा आ गया था। उसे बचाने की कोशिश में ड्रायवर ने निंयत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे बने कुएं में गिर गई। नासिक पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में 20 लोगों की जान चली गई है। घायलों को मालेगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।