मराठवाड़ा में पानी की समस्या को लेकर एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर बैठी पंकजा मुंडे, बोली-पार्टी छोड़ने की झूठी अफवाह उड़ाई जा रही.

मराठवाड़ा इलाके में पानी की समस्या को हल करने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे आज एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठी हैं। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जारी इस सांकेतिक अनशन में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए। इस दौरान पंकजा ने फिर एक बार स्पष्ट किया कि वे पार्टी से नाराज नहीं है और किसी भी हाल में भाजपा नहीं छोड़ रही हैं। पंकजा ने अपने समर्थकों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा है। 


पंकजा मुंडे ने बताया कि मराठवाड़ा में पीने के पानी की समस्या विकट है। इस समस्या को दूर करने के लिए पिछली सरकार ने 'मराठवाड़ा ग्रिड योजना' शुरू की थी। उनका सांकेतिक आंदोलन सिर्फ इस योजना को बचाने के लिए हैं। पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही है कि सरकार इस योजना को बंद करने जा रही है।