पारडी इलाके में एक लड़की संग बर्बरता की सारी हदे पार कर रेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पीड़िता का नागपुर जिला हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 21 जनवरी को उस वक़्त हुई, जब पीड़िता अपने घर में अकेली थी। उसका भाई और उसकी दोस्त गांव गए हुए थे। 21 जनवरी को आरोपी उसके घर में घुसा और उसके साथ रेप किया। रेप के बाद उसने पीड़ित की हत्या के इरादे से उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी। इसके बाद वहां से भाग निकला।
भाई के घर पहुंचने पर मामले का खुलासा हुआ। भाई ने ही उसे पहले पास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल और फिर नागपुर जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। इसके बाद 24 जनवरी को भाई की शिकायत पर पुलिस ने योगीलाल राहंगडले नाम के युवक के खिलाफ केस दर्ज किया। । पुलिस के मुताबिक आरोपी और पीड़िता एक ही कंपनी में काम करते हैं।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील चव्हाण ने बताया कि पीड़िता 24 जनवरी को पुलिस स्टेशन आई और हमें उसने जानकारी दी। इसके बाद हमने मामला दर्ज करते हुए पीड़िता का मेडिकल कराया और तुरंत आरोपी को पकड़ने के लिए टीम तैयार की। आरोपी को गोंदिया से गिरफ्तार कर लिया गया है।