रातभर सिलेंडर लीक हुआ, सुबह महिला के स्विच ऑन करते ही घर में लगी आग; 6 माह की बच्ची की मौत.

शहर के खराड़ी इलाके में सिलेंडर लीक के बाद एक घर में आग लग गई। इसके बाद तेज धमाका हुआ, जिसमें छत नीचे गिर गई। हादसे में 6 महीने की बच्ची की मौत हो गई। वहीं, बच्ची के माता-पिता गंभीर रुप से घायल हैं। दोनों का पुणे के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।


पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार सुबह 8 बजे के आसपास हुआ। इसमें 6 माह की बच्ची स्वराली भवाली की मौत हो गई। वहीं, बच्ची के पिता शंकर भवाले (28) और मां आशाताई शंकर भवाले (22) गंभीर रूप से घायल हो गए।


जांच में पता चला है कि घर में शंकर, उनकी पत्नी आशाताई और बच्ची सोए हुए थे। रात को सिलेंडर में लीक हो गया। इससे गैस पूरे घर में फैल गई। सुबह जैसे ही आशताई उठी और लाइट जलाने के लिए स्विच दबाया पूरे घर में आग फैल गई। आग के साथ घर में धमाका हुआ, जिसमें छत नीचे गिर गई।