बेलापुर रेलवे स्टेशन पर तीन युवकों ने की एक शख्स की बुरी तरह पिटाई

मुंबई. हार्बर लाइन पर स्थित बेलापुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम को तीन युवकों ने मिलकर एक युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी। आज इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवक पिटता हुआ और पास खड़े लोग तमाशा देखते हुए नजर आ रहे हैं।  
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए मारपीट करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। जांच में सामने आया है कि पीड़ित रात 8 बजे  छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से बेलापुर आने के लिए लोकल ट्रेन में चढ़ा था। लेकिन स्टेशन पर पहुंचने पर उतरने की जल्दी में वह तीनों आरोपियों में से एक से टकरा गया। इसके बाद मामला पहले बहस से शुरू हुआ और फिर नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। अभी तक पीड़ित और आरोपी की पहचाना नहीं हो सकी है।