पशु पालन व दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से बदलापुर विकास खंड के बीस गांवों का चयन पशु पालन विभाग द्वारा गोकुल मिशन के तहत किया गया है। इन गांवों में उन्नत नस्ल सुधार हेतु कृतिम गर्भाधान निश्शुल्क होगा।
पशु चिकित्सालय बदलापुर क्षेत्र के दस और घनश्यामपुर के दस गांवों का चयन गोकुल मिशन के तहत किया गया है। पशु चिकित्साधिकारीद्वय डा. डीके बंसल व डा.त्रिलोकी नाथ ने बताया कि सरकार द्वारा पशु पालन व दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से इन गांवों को चयनित किया गया है। जहां अच्छे नस्ल के निश्शुल्क सीमेन की व्यवस्था होगी। पशु पालक की फोटो, आधार कार्ड, किस नस्ल की भैंस या गाय पाले हैं, की सूचना एकत्र कर शासन को भेजी जाएगी।